देवघर:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाबा दरबार, लगे जय श्री राम के नारे

 

देवघर।झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब सवा चार बजे बाबा मंदिर पहुंचे।उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया, जहां योगी ने बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की। उनके साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी थे। बाबा की पूजा करने के बाद योगी बाहर निकले, तो उन्हें देखने के लिए बाबा मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग योगी-योगी समेत जय श्रीराम का जयघोष करते दिखे।

बाबा मंदिर में भीतरखंड कार्यालय के पास सांसद डॉ निशिकांत ने योगी आदित्यनाथ का परिचय सरदार पंडा के भाई बाबा झा से कराया।साथ ही अन्य भाजपा नेताओं के बारे में जानकारी दी।मंदिर से लौटने के क्रम में भी सड़क किनारे योगी का अभिवादन करने के लिए भारी संख्या में लोग खड़े थे।

error: Content is protected !!