देवघर पुलिस ने एक दिन में 16 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

–गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 21 मोबाइल, 27 सिम, एक एटीएम व एक नोटबुक साइबर थाना की पुलिस ने किया जब्त

देवघर।झारखण्ड के देवघर साइबर थाना की पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।साइबर थाना देवघर के डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में देवघर के सारवां, पथरौल, मधुपुर और पथर गड्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इनकी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सतेंद्र कुमार राय, पप्पू कुमार यादव, निरंजन दास, राजेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार दास, सिट्टू कुमार दास, बिक्रम कुमार दास, रितेश कुमार दास, राहुल दास, सुमित कुमार दास, संजय राणा, अनिल कुमार दास, कुंदन कुमार सुमन, अखिलेश कुमार दास, मुन्ना दास, और शुभम कुमार दास शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 21 मोबाइल, 27 सिम, एक एटीएम और एक नोटबुक बरामद किया है। यह पहली बार है जब देवघर जिले से साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने एक दिन में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अधिकांश की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच की है।

फर्जी कृषि पदाधिकारी बन पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को लेते थे झांसे में

पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों से यह जानकारी दी कि वे लोग फर्जी कृषि पदाधिकारी बनकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे मे लेते थे। फिर उनका बैंक डिटेल्स लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। इसके अलावा फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर भी उपभोक्ताओं को झांसे में लिया करते थे। उन्हें थैंक्स एप भेजते और बताते थे कि एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद हो गया है। उसे चालू करने का फिर मैसेज भेजते और उनसे ठगी कर लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग कैश बैक करने का भी झांसा लोगो को देकर उन्हें मनी रिक्वेस्ट लिंक भेज ठगी की है। इसके लिए वे फर्जी ई- वॉलेट के जरिए उनके खाते से पैसे निकालते थे।

error: Content is protected !!