Ranchi:रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

राँची।रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह मामला जिले के तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग का है। जहां बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है,और आगे की जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि युवक के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है, कि उसकी ट्रेन दुर्घटना से मौत नहीं हुई है,बल्कि कहीं और हत्या करके उसके शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर दुर्घटना का रूप देने के लिए फेंक दिया गया है।पुलिस जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!