Ranchi:एयरपोर्ट के पास एनडीआरएफ के जवान का पेड़ से लटका शव बरामद,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।राजधानी राँची के एयरपोर्ट के पास पेड़ से लटका हुआ एक जवान का शव बरामद हुआ है। यह मामला जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली मैदान की है।जहां गुरुवार को इमली के पेड़ से लटका हुआ एक शव बरामद किया है।शव की पहचान जय कुमार लकड़ा के रूप में हुई है।वह एनडीआरएफ का जवान था।पॉकेट से बरामद आईडी कार्ड पर छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। शव को पेड़ से नीचे उतारा गया है।एनडीआरएफ राँची के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रथम दृष्टिया से आशंका जताई जा रही है, कि जवान ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है, हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!