लोहरदगा:डैम में कई टुकड़ों में कटा अज्ञात युवक का शव मिला,इलाके में सनसनी…..
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र के डैम में एक लाश मिली है। लाश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस भी यह सोच कर परेशान है कि आखिर इसके साथ क्या हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि रविवार दोपहर गांव के कुछ बच्चे नाव पर चंदलासो डैम में घूम रहे थे। तभी डैम में कमल फूल दिखने पर उसे बच्चे तोड़ने गए तो एक मानव पैर वहां पर दिखा। इसकी सूचना मुखिया सहित अन्य लोगों को दी गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को डैम में लाश होने की जानकारी दी।
कुड़ू थाना क्षेत्र में चंदलासो डैम में बेहद खराब हालत में एक शव मिला है, जो एक अज्ञात पुरुष की है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया शव के नाम पर सिर्फ हड्डियों का ढांचा बचा हुआ है। मांस शरीर से अलग चुका है, सिर गर्दन से अलग था और हाथ, पैर भी धड़े से अलग-अलग हो गया है।बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव के अलग-अलग हिस्सों को जमा किया।
शरीर के सभी हिस्सों को जमा करने के बाद शव को फॉरेंसिक जांच के लिए राँची भेजने की तैयारी की जा रही है।कुड़ू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मौत किस तरह से हुई है। जांच के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।आसपास के ग्रामीण भी शव की हालत देखकर परेशान हैं।इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।