Ranchi: बड़ा तालाब से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद,पुलिस जाँच में जुटी है..

 

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।सोमवार को स्थानीय लोगों बुजुर्ग व्यक्ति का शव को बड़ा तालाब में तैरता हुआ देखा।इसके बाद इस मामले की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई।जानकारी मिलने के बाद पुलिस बड़ा तालाब पहुंची और शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या किया है, या नशे के वजह से पानी में गिरने से मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही सही वजह का पता चल पाएगा।मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश तिवारी के रूप में हुई।वह किशोरगंज रोड नंबर 3 का रहने वाला था।मृतक के भाई ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।हालांकि किसी के ऊपर किसी प्रकार संदेह व्यक्त नहीं किया है।पुलिस जांच में जुटी है।