आठ वर्षीय बच्चे का शव कुएं से हुआ बरामद,हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई,जांच में जुटी पुलिस

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक कुएं से आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है।इससे नाराज ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाई। पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में गुरुवार को एक कुएं से 8 वर्षीय संदीप कुमार का शव बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के ही 22 वर्षीय संदीप नाम के युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस बल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर संदीप को बचाया।बाद में पुलिस ने संदीप को इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग को गांव के ही आरोपी युवक के साथ देखा गया था।युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है।ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद इलाके के ग्रामीण गुस्से में हैं।

error: Content is protected !!