राजधानी राँची के स्टेशन रोड में होटल के कमरे में मिली युवक की लाश….लड़की के साथ होटल में रुका था युवक…जांच में जुटी है पुलिस..
राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड में एक होटल के कमरे से एक युवक का शव बरामद हुआ है।उसने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है ?अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।हालांकि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में आत्महत्या का मामला सामने आया है।वहीं होटल में शव मिलने के बाद अन्य लोगों में हड़कम्प मच गया।पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार,राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्टेशन रोड में किशन सिंह कॉलोनी में स्थित होराज (Hora’s) रेसीडेंसी है। इस होटल के कमरा नंबर 303 में मंगलवार को सिमडेगा जिले के बानो निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने आज बुधवार को युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। उसने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।वहीं आज फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था।करीब दो घंटे तक फॉरेंसिक टीम ने नमूनों को इक्कठा किया और कई समान जब्त किया है।उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की पहचान सिमडेगा जिले के बानो निवासी दानिश इस्लाम (24) के रूप में हुई है।
इधर सूचना मिलने के बाद दानिश के परिजन सिमडेगा से राँची पहुँचे।वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।मृतक के पिता ने चुटिया थाना में होटल संचालक,मैनेजर,स्टाफ और एक लड़की के ऊपर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है।
लड़की के साथ होटल में रुकने आया था युवक..
जानकारी के अनुसार,दानिश एक युवती के साथ होटल में रुका था।सूत्रों के अनुसार,युवती ने पुलिस को बताया कि वो बाथरूम में थी उसी वक्त दानिश ने पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर लटक गया।जब बाथरुम से बाहर आई तो देख डर गई।उसके बाद वो चिल्लाने लगी।होटल कर्मी दौड़े आया देखा युवक लटका हुआ है।उसके बाद उसे उतारा गया लेकिन वो मर चुका था।उसके बाद वो बेहोश हो गई उसे नहीं मालूम क्या हुआ।युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।तवियत ठीक होने पर लड़की का बयान लिया जाएगा।
पिता ने होटल संचालक सहित चार लोगों पर आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज कराया
मृतक के पिता सनबर शहजाद ने चुटिया थाना में दिए आवेदन के अनुसार,बताया कि मंगलवार ( 7जनवरी) की शाम करीब पाँच बजे उन्हें फोन से सूचना मिली की मेरा बेटा दानिश इस्लाम (24) स्टेशन रोड, राँची स्थित होटल होराज (hora’s) रेसीडेन्सी में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।सूचना मिलते ही वे परिवार में अन्य लोगों के साथ रात आठ बजे राँची स्टेशन रोड के उस होटल में पहुँचे।होटल के रूम नम्बर 303 में आकर देखा कि मेरा बेटा बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था। फंखे से एक दुपट्टा लटका हुआ था।बेटा बेड पर पड़ा था। पूछताछ करने पर पता चला कि मेरा बेटा होटल के रूम नम्बर 303 में एक लड़की (कोलेबिरा इलाके की रहने वाली ) के साथ ठहरा था।मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि उसके बेटे को होटल मालिक एवं उनके स्टाफ और लड़की के द्वारा आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया। उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जिस युवती के साथ युवक होटल में रुका था वो युवती उसकी प्रेमिका थी।करीब दो साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है।दोनों राँची में काम के सिलसिले से आया था लेकिन काम नहीं मिलने के कारण दोनों बहुत मायूस थे।
रिपोर्ट:रोहित सिंह