राँची,लातेहार,जामताड़ा और पाकुड़ के डीसी बदले गए,मंजूनाथ भजंत्री बने राँची के डीसी…

राँची।झारखण्ड सरकार ने छह आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।इसमें चार जिलों के उपायुक्त को भी बदल दिया है।चर्चित आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को राँची जिले के उपायुक्त की कमान सौंपी गई है वहीं शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा, उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार और मनीष कुमार को पाकुड़ के उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। रंजीत कुमार लाल को उर्जा उत्पादन निगम के एमडी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

error: Content is protected !!