माँ की मौत के बाद थी डिप्रेशन में,बेटी ने कर ली खुदकुशी…

 

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के रिवर साइड हटिया में एक 34 साल की युवती ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतक युवती का नाम भूमि बोरा है। उसके पिता जीतन बोरा ने बताया कि 6 माह पहले ही उसकी माँ को मौत हुई है। माँ कैंसर से पीड़ित थी। उसका माँ से काफी लगाव था। जिसके बाद भूमि डिप्रेशन में रहने लगी थी। मंगलवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में गई। सुबह जब वह कमरे से बाहर नही आई तो वे उसके कमरे में गए तो देखा कि भूमि फंदे से लटक रही है। इनके बाद आसपास के लोग भी उनके घर पहुँच गए। भूमि को फंदे से उतारा गया,लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी जगरनाथपुर थाना को भी दिया गया। पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। भूमि के पिता के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसकी मौत में किसी का भी दोष नहीं है।वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!