अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली,स्थिति नाजुक,रिम्स रेफर..अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड के इलाके में अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी।घायल युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे राँची के रिम्स रेफर कर दिया । यह घटना गुरुवार की देर रात की है।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। यह घटना आपसी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि बैरिया चौक के रहने वाले राजेश मालाकार बाईपास रोड के पास बैठे हुए थे। इसी क्रम में अपराधी पहुंचे और उसके सिर पर गोली मार दी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गोली मारने का आरोप अन्नू विश्वकर्मा पर लगा है पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है।आपसी विवाद के बाद यह गोली चली है। अनु विश्वकर्मा को जिला बदलने के लिए नोटिस भी भेजा गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!