#Breaking:राँची कांके रोड में जमीन कारोबार से जुड़े सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या।

राँची:कांके थाना क्षेत्र के कांके रोड में सोमवार लगभग 8.30 बजे रात में बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने अधिवक्ता व जमीन के कारोबार से जुड़े रामप्रवेश सिंह को गोली मार दी।आनन-फानन में रामप्रवेश सिंह को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी मौत हो गई. रामप्रवेश सिंह कांके रोड के सर्वोदय नगर के रहने वाले उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर अपराधियों ने राम प्रवेश सिंह को गोली मारकर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर का के थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के रहने वाले अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह जमीन के कारोबार से जुड़े हैं.बताया जा रहा है कि रामप्रवेश सिंह की एक जमीन सर्वोदय नगर इलाके में है जिसपर कब्जा करने को लेकर रामप्रवेश सिंह का किसी से विवाद चल रहा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि रामप्रवेश सिंह को गोली जमीन विवाद के चलते ही मारी गई है हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत के पीछे क्या वजह है.मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने रामप्रवेश सिंह को उस समय गोली मारी जब वह अपने घर जा रहे थे. घर से महज थोड़ी ही दूरी पर अपराधियों ने रामप्रवेश सिंह को गोली मार दी.इस मामले में कांके थाना प्रभारी का कहना है कि रामप्रवेश सिंह को गोली मारने के पीछे जमीन विवाद होने कि आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।वरीय अधिकरी रिम्स पहुंचे हैं परिजन से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।

error: Content is protected !!