अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी….एक धराया…

 

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को जला दिया।चार ट्रैक्टर मधईयाढाब गांव के सुनील कुमार, सुधीर कुमार, अमरीश कुमार, छत्रधारी कुमार और एक हरली के पंचम कुमार का है। ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि गुरुवार देर रात 4 अपराधी दो बाइक में आए और आग लगाकर फरार हो गये। वे पोस्टर चिपकाकर ट्रैक्टर मालिकों से 15 लाख की रंगदारी मांगी। एक अपराधी को ग्रामीणों ने फुलवरिया गांव से पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन मिला है।वहीं एक अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!