कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, कुख्यात अपराधी मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी….कहा-ये सिर्फ़ ट्रेलर है,कान का पर्दा खोलने के लिए…..
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधियों का मेन टारगेट कोयला व्यवसाय है। गुरुवार की सुबह अपराधियों ने जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं सोशल मीडिया प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना जिम्मेदारी अपराधी मयंक़ सिंह ने ली है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी।ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कोयला लेकर साइडिंग पर आया था। ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहने के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया।इसी बीच अचानक गोलियां चलने लगी। उसने बताया कि ट्रक में ही छिपकर उसने अपनी जान बचायी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।साथ ही ट्रक ड्राइवर से भी घटना की जानकारी ली गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है।
इधर घटना की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने लिया है।सोशल मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की घटना मेरे द्वारा कराया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति ~ 28/November/2024 (गुरुवार),
जय श्री राम…
आज Balumath Railway Siding में जो घटना हुआ है ये मेरे(MAYANK SINGH) द्वारा कराया गया है….
ये सिर्फ़ ट्रेलर है – कान का पर्दा खोलने के लिए, आज के घटना के बाद जो कोई भी हमसे Settlement /मैनेज नहीं करता है, तो लाश का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे….
Jharkhand के 5/ पाँच जिला ~ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, पलामू- में जो कोई भी काम कर रहे हैं,
मुझसे -*MAYANK SINGH* से पहले Settlement /मैनेज करे उसके बाद ही काम करें वर्ना अंजाम भुगते के लिए तयार रहे, यमराज के द्वार तक पहुँचाने का व्यव्स्था कर देंगे….
जय श्री राम…
~MAYANK SINGH