#Corona Update:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकार्ड 90,802 नए मामले सामने आए,1016 मौतें हुईं।

नई दिल्ली।भारत में कोविड-19 के मामले 42 लाख के पार पहुँच गया है।सोमवार को जारी रिपोर्ट अनुसार एक दिन में रिकार्ड 90,802 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 32 लाख से ज्यादा है। और जांच में तेजी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1016 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 71,642 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 42,04,614 हो गए हैं, जिनमें से 8,82,542 लोगों का उपचार चल रहा है और 32,50,429 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में 7 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 06 सितंबर तक कुल 4,95,51,507 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से रविवार को एक दिन में 7,20,362 नमूनों की जांच की गई।

error: Content is protected !!