#CORONA UPDATE:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2364,आज रात 8 बजे तक 22 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

राँची।झारखण्ड में रविवार 28 जून को कोरोना की बढ़त कम हुई।आज की रात 8 बजे तक 22 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई।जिसमे बोकारो से 1, जमशेदपुर से 3, गढ़वा 4, गिरीडीह से 4, हौरीबाग से 2, लोहरदगा से 2, कोडरमा से 2, राँची से 1, सराईकेला से 2, चाईबासा से 1। जगत में कुल आंकड़े 2364 हुए।

वहीं अब तक 1793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि 27 जून शनिवार को झारखण्ड में कुल 48 संक्रमितों की पुष्टि हुई थीइनमें धनबाद से 1, सरायकेला से 11, जमशेदपुर से 10, बोकारो से 06, गुमला से 05, रांची से 03, हजारीबाग से 03, साहिबगंज से 02, चतरा से 02, कोडरमा से 01, गिरिडीह से 01, चाईबासा से 01 और देवघर से 01 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के मिलने के साथ ही झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2342 हो गई थी।

error: Content is protected !!