#corona breaking:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं,आँकड़ा 12,87,945 हो गया है।
नई दिल्ली।भारत मे कोरोना का आंकड़ा अब 50 हजार के दिन में आने लगाहै।अनलॉक में कोरोना भी अनलॉक हो गया है।देश मे आँकड़ा 13 लाख के करीब पहुँच गया है।राहत की बात है कि 8 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,87,945 हो गई है जिसमें 4,40,135 सक्रिय मामले, 8,17,209 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 30,601 मौतें शामिल हैं:
Highest single-day spike of 49,310 cases and 740 deaths reported in India in the last 24 hours. Total COVID19 positive cases stand at 12,87,945 including 4,40,135 active cases, 8,17,209 cured/discharged/migrated & 30,601 deaths: Health Ministry
इधर पंजाब का मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों से अपील करता हूं कि वे धार्मिक स्थानों की यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य #COVID19 सावधानियां,विशेष रूप से मास्क पहनने के लिए बाध्य करें।मैं उनसे इस संबंध में नियमित रूप से सार्वजनिक घोषणा करने का भी आग्रह करता हूं:पंजाबCMकैप्टन अमरिंदर सिंह