कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहने वाली कांग्रेस की शमा मोहम्मद के बदले सुर…
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी समेत भारत की तमाम हस्तियां टीम इंडिया को जीत पर बधाई दे रही है। वहीं, अब कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी टीम इंडिया और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा को सलाम कहा है।
क्या बोलीं शमा मोहम्मद?
कांग्रेस की शमा मोहम्मद ने X पर लिखा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई!’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिससे भारत को जीत मिली! यह एक यादगार जीत है!’’
पहले क्या बोलीं थी शमा?
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा का अपमान करते हुए X पर लिखा था- “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।” कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।” वहीं, TMC के सांसद सौगत रॉय ने शमा का समर्थन करते हुए कहा था- “कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है…रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।”
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए। केएल राहुल ने 34 रन बनाए। भारत ने मैच को 1 ओवर रहते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया।