कोयला लदा हाईवा और ट्रक में भिड़ंत,कोई हताहत नहीं,पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त किया….

धनबाद।जिले के कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोर लेन सड़क NH32 में अहले सुबह कोयला लोड हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।इस टक्कर में हाईवा ( संख्या JH10 AL 0 225) का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिसके कारण हाईवा के खलासी को आंशिक चोट आई है। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई. रोड को क्लियर करने में एनएचआई अपना काम कर रही है।बताया जाता है कि अहले सुबह हाइवा कोयला लेकर हजारीबाग एमपीएल जा रही थी और धनबाद की ओर से ट्रक (संख्या BROZGA0894) कोयला लोड कर काको मोड़ पर टर्निंग कर रहा था। तभी पीछे से हाईवा ने ट्रक को धक्का मार दिया।इस कारण हाईवा का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं ड्राइवर खलासी बाल बाल बचे इसकी सूचना मिलने पर कतरास थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को रास्ते से हटाया।

error: Content is protected !!