पहले टक्कर मारी, बनाने के लिए बोला तो गाड़ी और चालक को डोरंडा ले जाकर की पिटाई लुटे पैसे और मोबाइल
राँची; गाड़ी में टक्कर मारने के बाद बनवाने के लिए दूसरे कार चालक ने टककर मारने वाले को कहा तो, चोरी और सीनाजोरी का मामला सामने आया। यही नही कार चालक टक्कर मारने वाले गाड़ी का चालक डोरंडा स्थित भवानीपुर ले गया और जमकर पिटाई कर उसके पैसे और मोबाइल लूट ली है इस संबंध में पीड़ित संतोष मिश्रा ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रात 10 बजे गाड़ी टकरा गई चुटिया में
सोमवार की रात करीब 10:00 बजे चुटिया थाना क्षेत्र केतारी बागान के रहने वाले संतोष मिश्रा की गाड़ी में एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। संतोष मिश्रा ने जब स्कार्पियो सवार को अपनी गाड़ी बनवाने की बात कही तो वह आनाकानी करते हुए उनसे झगड़ने लगा। यह देखते हुए वहां चुटिया थाना की पीसीआर पहुंच गई। पीसीआर की गाड़ी दोनों को लेकर चुटिया थाना आने लगी। स्कॉर्पियो में सवार दो युवक में से एक ने संतोष मिश्रा की कार ले ली और कहा कि मैं चलाकर थाने ले चलता हूं। चुटिया थाना आने के दौरान बीच रास्ते में संतोष मिश्रा की गाड़ी को लेकर कार चालक पीसीआर को चकमा दे डोरंडा भवानीपुर पहुंच गया और अपने दोस्तों को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद संतोष मिश्रा के पास से ₹13000 छीन लिए और उसका मोबाइल भी ले लिया। फिर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया इस घटना की जानकारी संतोष मिश्रा ने सोमवार की रात डोरंडा थाने को दी। पुलिस ने स्कार्पियो सवार आरोपी को खोजने की कोशिश की लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली। हालांकि कार को चुटिया थाना। पुलिस ने जप्त कर लिया है।लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका।