तेज रफ़्तार में कोयला लोड ट्रक घर में घुसा,चालक की मौत,खलासी घायल, दो घर और एक दुकान ध्वस्त

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के रेवत गांव के बहेर चौक के पास कोयला लदा एक अनियंत्रित हाइवा ग्रामीणों के घर में घुस गया।इस घटना में हाइवा चालक की मौत हो गई जबकि हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं घटना में दो ग्रामीणों का घर और एक दुकान भी तबाह हो गई।मृतक चालक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है,जो लातेहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जाता है कि हाइवा में अवैध कोयला लदा था।हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।बताया जाता है गुरुवार की देर रात करीब एक बजे कोयला लदा हाइवा हेरहंज से तेज रफ्तार में मनिका की ओर आ रहा था।इसी दौरान हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर बहेर चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिससे ग्रामीणों का घर और दुकान ध्वस्त हो गया। इस घटना में हाइवा चालक कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में ग्रामीण नागेश्वर यादव और राजकिशोर यादव का घर और दुकान पूरी तरह से तबाह हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त दुकान में कोई नहीं था और घर के लोग भी अंदर कमरे में सो रहे थे।नहीं तो घटना और बड़ी हो सकती थी।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की।घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पूरी जांच की जा रही है। हाइवा के मालिक के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

error: Content is protected !!