सिमडेगा में सीआईएसएफ जवान ने की खुलेआम कई राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत,पूछताछ जारी

सिमडेगाम।झारखण्ड में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ने खुलेआम फायरिंग की जिसके बाद शहर में लोग दहशत में हैं। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है।सीआईएसएफ जवान ने भीड़ वाली जगहों पर खुलेआम तीन-चार बार फायरिंग की। जिसके कारण लोगों के बीच डर का माहौल है।

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है।जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की।जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया। बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की।इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की।

अचानक हुई खुलेआम फायरिंग से शहरवासी दहशत में हैं हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने जवान और डीएसपी दोनों को पकड़ लिया और उनकी एके 47 जब्त कर ली।पुलिस ने उनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडर वीरेंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।