मारपीट मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध चुटिया थाना की पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

 

 

राँची।चुटिया थाना की पुलिस ने सोमवार को तीन फरार आरोपियों के विरुद्ध उनके घर पर जाकर इश्तेहार चिपकाया। जिन फरार आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया उनमें दिलीप कुमार, तिरुपति कुमार और माधव कुमार पिता राजेंद्र सिंह शामिल है। तीनों भाई है और चुटिया थाना क्षेत्र के बरपहारी में रहते है। इनके विरुद्ध पिछले साल  2023 में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। प्राथमिकी रेलवे के अधिकारी सूचित राम ने दर्ज कराई थी। आरोप था कि इन तीनों ने उनके साथ मारपीट की थी। इन तीनों के विरुद्ध एसटी एससी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

error: Content is protected !!