Ranchi:घर में घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को चुटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो की तलाश…

 

राँची।चुटिया थाना की पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विनीत छेत्री है। वह चुटिया के गोसाई टोली का रहने वाला है। गिरफ्तार विनीत छेत्री पहले भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के 2500 रुपए, दो विदेशी मुद्रा भी बरामद किए है। 11 अगस्त को चुटिया के अनंतपुर रोड नंबर तीन में रहने वाले दलजीत सिंह के घर में दीवार फांद कर विनीत व उसके दो साथियों चोरी की थी। इस घटना में वह पकड़ा गया। जबकि उसके दो साथी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इस संबंध में चुटिया थाना में दलतीज सिंह ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन लोगो ने उनके घर से कैश के साथ लैपटॉप, व विदेशी मुद्रा की चोरी की थी।

error: Content is protected !!