झारखण्ड पुलिस ड्यूटी मीट 2024 का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य सचिव हुए शामिल…
राँची।झारखण्ड पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हो गया।साल 2024 के पुलिस ड्यूटी मीट में राँची रेंज ओवरऑल चैपिंयन बना है।वहीं झारखण्ड सीआईडी दूसरे स्थान पर रहा।
झारखण्ड पुलिस ड्यूटी मीट में राँची रेंज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।प्रतियोगिता राँची के जैप वन में आयोजित की गई थी। 15 से लेकर 18 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुईं। राज्य पुलिस के 6 रेंज की टीमों के साथ कुल 8 टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल थी।प्रतियोगिता में राँची रेंज ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि सीआईडी को प्रतियोगिता का उप विजेता घोषित किया गया।
पुलिसकर्मियों के बीच खुद को अपराध अनुसंधान के मामले में बेहतर साबित करने का यह मुकाबला था। इस प्रतियोगिता के दौरान साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन, फोटोग्राफी सहित अलग-अलग बिंदुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सहित डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी, आईजी और कई टॉप के अधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल पुलिस के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना है।झारखण्ड पुलिस अपने काम में नंबर एक है। ऐसी प्रतियोगिता से पुलिस के अनुसंधान के काम में और तेजी आएगी।
वहीं मौके पर मौजूद झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखण्ड पुलिस साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में बेहतर कर रही है।इसकी वजह से अपराधी पकड़े जा रहे हैं।साइबर अपराध के मामले में भी बड़ी कार्रवाई हो रही है।साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी किए गए करोड़ों रुपये जब्त किए जा रहे हैं और ठगी के पैसे लोगों को लौटाए जा रहे हैं।
19 वीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2024
1.कार्यक्रम का आयोजन:
19वीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2024 का आयोजन झारखंड सशस्त्र पुलिस-1, डोरण्डा, राँची में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 18.10.2024 तक किया गया, जिसका सफल समापन दिनांक 18.10.2024 को हुआ।
2.समापन की घोषणा:
मुख्य अतिथि श्री एल. खियांग्ते, मुख्य सचिव, झारखंड, राँची द्वारा समारोह के समापन की घोषणा की गई।
3.उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों
समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जैसे:
•श्री अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची
•श्री मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक (रेल)
•श्री संजय आनंद लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान)
अन्य प्रमुख अधिकारी एवं सेवा निवृत्त पुलिस पदाधिकारी।
4.प्रतियोगिता में भागीदारी
प्रतियोगिता में कुल सात क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया:
1.दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, राँची
2.कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा
3.उ.छो. क्षेत्र, हजारीबाग
4.कोयला क्षेत्र, बोकारो
5.पलामू क्षेत्र, डाल्टेनगंज
6.संथाल परगना क्षेत्र, दुमका
7.आयोजन अपराध अनुसंधान विभाग क्षेत्र, राँची
5.विषयों की परीक्षा:
प्रतियोगिता में कुल बारह विषयों की परीक्षा ली गई, जिनमें शामिल हैं:
(क) विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित)
(ख) लिफटिंग, पैकिंग एवं प्रदर्शों का अग्रसारण
(ग) मेडिको लीगल परीक्षा (मौखिक)
(घ) फोटोग्राफी (घटनास्थल) (ड.) क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल तथा कोर्ट जजमेंट
(च) अगुलांक प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा
(छ) पुलिस पोट्रेट
(ज) पुलिस ऑबजर्वेशन
(झ) कम्प्यूटर साक्षरता
(ञ) श्वान दस्ता
(ट) पुलिस फोटोग्राफी तथा
(ठ) एंटी-सबोटेज चेक
6.पुरस्कार वितरण
चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा व्यक्तिगत और राज्य के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
7.विशेष सम्मान
समापन समारोह में राज्य के तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को डॉ. बी. बी. सहाय मेमोरियल ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।