मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात….

 

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।इस मुलाकात के बाद झारखण्ड के राजनीतिक गलियारों में कयासों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।हालांकि झामुमो सूत्रों ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।क्योंकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका पहला दिल्ली दौरा था।इधर, पीएमओ की ओर से मुलाकात के बाबत दो तस्वीरें जारी हुई हैं। एक तस्वीर में सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी को फूलों का गुलस्ता देकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।दूसरी तस्वीर में वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।

जानकारों के कहना है कि आमतौर पर ऐसी मुलाकात के दौरान राज्य के मसलों पर अनौपचारिक बातचीत होती है। इस मुलाकात को इससे ज्यादा आगे बढ़कर नहीं देखा जाना चाहिए।वैसे पीएमओ से जारी दोनों तस्वीरों में कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं। बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी उनकी शिष्टाचार मुलाकात होनी है।

दरअसल, लैंड स्कैम मामले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर निकले थे। इसके बाद उन्होंने 4 जुलाई को पंचम झारखण्ड विधानसभा के लिए दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने 8 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार किया था। इसके बाद 14 जुलाई यानी शनिवार को सीएम अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गये थे।

error: Content is protected !!