चतरा:एसीबी ने रोजगार सेवक को पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

 

चतरा।हज़ारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।एसीबी हजारीबाग की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को रंगे हाथ पकड़कर महकमे में हड़कंप मचा दिया है।रोजगार सेवक को इटखोरी-चौपारण मुख्य मार्ग स्थित इटखोरी बाजार के महाराजा फर्नीचर दुकान से गिरफ्तार किया गया।रोजगार सेवक इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी विनोद सिंह से मनरेगा योजना के तटबंध निर्माण का पूरा काम कराने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम रोजगार सेवक को अपने साथ हजारीबाग ले गई।एसीबी हजारीबाग एसपी आरिफ इकराम ने बताया कि चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी विनोद सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि उनके परिवार के नाम पर गांव में मनरेगा योजना के तहत तटबंध निर्माण की योजना स्वीकृत हुई थी।योजना का काम पूरा हो चुका है, इसके बावजूद रोजगार सेवक अपनी मांग नहीं रख रहा है।इस संबंध में जब रोजगार सेवक मांग रखने उसके पास गया तो मांग रखने के एवज में रोजगार सेवक ने 26 हजार रुपये रिश्वत मांगी।एसीबी एसपी ने बताया कि आवेदक बिनोद सिंह रिश्वत नहीं देना चाहता था। शिकायत पर एसीबी की टीम ने मामले की जांच की तो आरोप सत्य पाया गया।जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर एसीबी की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर रोजगार सेवक उमेश कुमार को अग्रिम राशि के रूप में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोजगार सेवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के चौर मोहल्ला का रहने वाला है।

error: Content is protected !!