चतरा पुलिस ने अंकित गुप्ता हत्याकांड का किया खुलासा…मास्टरमाइंड सहित पांच भाई गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिला पुलिस ने चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।विगत 20 मार्च की शाम चतरा शहर के मेन रोड जामा मस्जिद के पास अंकित के साथ मारपीट हुई थी।जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी थी।इसको लेकर एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मास्टरमाइंड सुशांत समेत पांच नामजद आरोपियों को दबोच लिया है। वहीं घटना में इस्तेमाल चाकू और बांस का डंडा भी एसआईटी ने बरामद कर लिया है।हालांकि घटना में शामिल 5 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित इलाकों में निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है।

एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एएसपी अभियान के अनुसार दो गुटों में हुए पुरानी रंजिश को लेकर अंकित हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।सरस्वती पूजा के दिन अंकित के द्वारा सुशांत व उसके साथियों की पिटाई की गई थी। इसी के प्रतिशोध में सुशांत ने भी अंकित की अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी थी।जिसमें घायल अंकित ने राँची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी शहर छोड़कर भूमिगत होने के फिराक में थे। लेकिन सटीक सूचना तंत्र ने उनके मंसूबों को विफल करते हुए सभी को धर दबोच लिया गया।

सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि 20 मार्च की रात करीब 08 बजे चतरा मेन रोड जामा मस्जिद के पास दिभा मोहल्ला निवासी अंकित कुमार (पिता संतोष गुप्ता) को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जान मारने की नीयत से लाठी-डंडा व चाकू से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसकी बाद में इलाज के क्रम में रिम्स राँची में मृत्यु हो गई। इस संदर्भ में एसपी द्वारा विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।एसआईटी के गठन के बाद छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड सुशांत कुमार के अनुसार सरस्वती पूजा के समय दिभा मोहल्ला में अंकित कुमार व अन्य के द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी थी। मारपीट के बाद घरवालों व दोस्तों के द्वारा सुशांत को बार-बार यह कह कर शर्मिंदा किया जाता था कि तुम बार-बार मार खाकर आ जाते हो।जिस कारण आवेश में सुशांत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

आरोपी सुशांत के स्वीकारोक्ति बयान और उसकी निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं लाठी को बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सुशांत कुमार साव के अलावा उसके सगे भाई सुमित कुमार व सौरभ कुमार के साथ-साथ उसके चचेरे भाई मिलेश साव व विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इस हमले से घायल दिभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) की मौत से गुस्साये परिजन व मोहल्लेवासियों ने शहर के सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद करा दिया था।मोहल्लेवासियों के इस आंदोलन को सत्ताधारी दलों और विपक्ष का भी साथ मिला।इसके बाद केशरी चौक जाम को भी आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया था।प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

इस मामले को लेकर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने विधानसभा में भी मामले को उठाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद दोपहर के बाद जाम हटाया गया।जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी।इस विरोध प्रदर्शन से साप्ताहिक हाट भी प्रभावित हुआ था।

बता दें कि अंकित घर का इकलौता पुत्र था।उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया।पिता ठेला चला कर जीविकोपार्जन करते हैं। अंकित भी छोटे वाहन में ड्राइवरी का काम करता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।

error: Content is protected !!