चतरा पुलिस के हत्थे चढ़ा 18 लाख के इनामी खूंखार नक्सली आक्रमण गंझू..साथ में उसकी पत्नी समेत तीन अन्य भी पकड़ा गया…

चतरा।झारखण्ड के चतरा पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है।प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम नें कार्रवाई करते हुए 18 लाख के इनामी रीजनल कमांडर सह संगठन का सेकेंड सुप्रीमो रविंद्र उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव उर्फ रामविनायक को हथियार के साथ दबोचा है।साथ ही उसकी निशानदेही पर यूएस मेड विदेशी रायफल के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा व कारतूस भी बरामद किया है।आक्रमण गंझू के साथ उसकी पत्नी पूर्व प्रखंड प्रमुख समेत तीन अन्य को भी पकड़ा गया है।

रविवार को पुलिस लाइन चतरा में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में एसपी विकास पांडेय ने बताया कि झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है।इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिये डीजीपी के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है।इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरंतर सफलताएं भी मिल रही हैं। बताया की प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 1 मार्च को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के कुख्यात उग्रवादी 18 लाख का इनामी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ आक्रमण अपने साथियों के साथ रात में बिहार हंटरगंज के रास्ते पलामू जा रहा है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।इस टीम में हंटरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पप्पु कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, थाना प्रभारी सिमरिया मानव मयंक व पुलिस अवर निरीक्षक हरिवन्द्र तिरवार समेत सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

एसपी ने बताया कि टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया।जांच के दौरान ही शेरघाटी-हंटरगंज रोड में पत्सुगिया पुल के पास से सफेद रंग की गाड़ी से नक्सली आक्रमण व उसके साथियों को पकड़ा गया। आक्रमण गंझू की निशानदेही पर हथियार व कारतूस का जखीरा, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर रविंद्र गझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता उर्फ रामविनायक के अलावा उसकी पत्नी व लावालौंग प्रखंड की पूर्व प्रमुख नीलम देवी, सचिन कुमार गंझू व अमृत गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली आक्रमण गंझू पर राज्य सरकार में 15 लाख और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 03 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। गिरफ्तार आक्रमण के विरुद्ध झारखण्ड के विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में 70 से अधिक दुर्दांत नक्सली घटना से जुड़े मामले दर्ज हैं।इन मामलों में पुलिस को लंबे समय से नक्सली आक्रमण की तलाश थी। इसके अलावा टंडवा थाना में दर्ज टेरर फंडिंग के चर्चित मामले में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को उसकी लंबे समय से उसकी तलाश थी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास और उसकी निशानदेही पर 9mm के 03 पिस्टल, 01 देसी कट्टा, 9mm का 15 जिंदा गोली, .315 बोर की 01 गोली, 01 गाड़ी, विभिन्न कंपनियों के 07 मोबाइल फोन, डोंगल (राउटर) 03, M-16 AI राइफल (Property of U.S Govt.) 01, SLR राइफल 01, .315 बोर की देसी राइफल 02, 7.62 एमम की देसी पिस्टल 01, 7.65 एमएम की देसी पिस्टल 03, देसी कट्टा 01, M-16 AI राइफल मैगजीन 03, SLR मैगजीन 01, अन्य पिस्टल के मैगजीन 02, 9mm की जिंदा गोली 4597 राउंड, 5.56mm की जिंदा गोली 172 राउंड, .315mm की जिंदा गोली 100 राउंड, एम-16 की जिंदा गोली 90 राउंड, 7.62mm की जिंदा गोली 20 राउंड और 01 मैगजीन पाउच बरामद किया गया है।

एसपी ने मुख्यधारा से भटके अन्य नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए सरेंडर कर अपना भविष्य सुरक्षित कर ले अन्यथा पुलिस उनसे कठोरता से निपटने के लिए तैयार है।किसी भी परिस्थिति में नक्सलियों को बक्सा नहीं जाएगा।वहीं कोयलांचल में कार्यरत संवेदकों, व्यापारियों व अन्य एजेंसियों के संचालकों से भी नक्सलियों को लेवी नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लेवी देने की सूचना की पुष्टि पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने नक्सली गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की भी अपील आम लोगों से की।साथ ही कहा कि सूचना पर सूचक की पहचान गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ से लौटते समय पुलिस के हत्थे चढ़ा था आक्रमण गंझू
पुलिस ने भले आज आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि की हुई। उसकी मां और 2 भाईयों ने 24 फरवरी 2025 को ही दावा किया था कि आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी और 2 ड्राइवर के साथ पुलिस ने उठा लिया है। मीडियाकर्मियों को फोन करके परिजनों ने यह जानकारी दी। आक्रमण की मां और दो भाइयों ने आशंका जतायी थी कि पुलिस उन चारों का एनकाउंटर कर सकती है।

टीएसपीसी ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम

पुलिस ने आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की, तो टीएसपीसी ने परचा जारी कर पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया।टीएसपीसी के उग्रवादियों ने चेतावनी दी कि आक्रमण गंझू समेत 4 लोगों को अगर 24 घंटे में कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो पुलिस-प्रशासन को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। टीएसपीसी के रीजनल कमांडर मंजीत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया था कि आक्रमण समेत 4 लोगों को पुलिस कस्टडी में टॉर्चर किया गया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!