चतरा पुलिस ने हथियार के साथ टीपीसी के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा पुलिस ने नक्सलियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरसोत कला गांव स्थित दुरुकी नदी क्षेत्र से तीन शातिर प्रतिबंधित टीपीसी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

एसपी विकास पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये प्रतिबंधित टीपीसी सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर टीपीसी सदस्यों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बरसोत कला गांव स्थित दुरुकी नदी के किनारे कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ जुटे हैं और किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं।सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वे तत्काल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान खुद को घिरता देख प्रतिबंधित टीपीसी सदस्य मौके से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित टीपीसी के गिरफ्तार सदस्यों में विकास कुमार यादव, जय कुमार उर्फ ​​करीब और तस्लीम अंसारी शामिल हैं।तीनों पलामू जिले के रहने वाले हैं।गिरफ्तार सभी सदस्यों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा और दो चोरी की मोबाइल बरामद की गई है। साथ ही पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार इन लोगों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।ये सभी नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़े रहे हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!