पलामू:होटल में बरामद 93 लाख कैश का सीजीएल परीक्षा नहीं है कनेक्शन ! एटीएस की टीम भी जांच में जुटी….

पलामू।झारखण्ड के पलामू में कैश बरामदगी मामले में एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। आयकर और दंडाधिकारियों द्वारा नकद सील कर दिया गया है।वहीं एटीएस की टीम पलामू में कैंप कर रही है।हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, शुक्रवार को मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर होटल और लॉज की तलाशी ली गई थी।इसी क्रम में मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र में स्थित एक होटल से दो व्यक्तियों के पास से छह अलग-अलग बंडल से 93 लाख के करीब कैश बरामद हुआ। बताया जाता है कि सभी बंडलों को दो अलग-अलग बैगों में रखा गया था। पलामू पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आयकर टैक्स और एटीएस टीम को दी। इसके बाद आयकर और एटीएस की टीम पलामू पहुंची और मामले की जांच शुरू की। टीम द्वारा देर रात तक नोटों की गिनती करने के बाद इसे सील कर दिया गया।

इधर नकद बरामदगी के मामले में पुलिस, आयकर और एटीएस की टीम ने बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सदन यादव और बिहार के पटना के रहने वाले नीतीश कुमार से पूछताछ की। अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने भी दोनों से पूछताछ की। दोनों के पास से ही नकद बरामद किए गए थे।मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस मामले में स्टेशन डायरी एंट्री कर जांच कर रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि बरामद पैसा सोना कारोबार से जुड़ा है। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वह वाराणसी से नकद लेकर पलामू पहुंचे थे, जो यहां किसी को देना था। फिलहाल बरामद नकद का सीजीएल परीक्षा से कोई कनेक्शन नहीं देखने को मिल रही है।

एएसपी सह विश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया के पूरे मामले में आयकर की टीम जांच कर रही है। फिलहाल बरामद नकद को सील कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात निकाल कर सामने आई है कि मामला टैक्स से जुड़ा हुआ है। मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामले में एटीएस की टीम भी पलामू पहुंची है और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!