Ranchi:जमीन के नाम पर 88 लाख की धोखाधड़ी, चुटिया थाना में केस दर्ज

 

राँची।राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस के पास रहने वाले सुदीप कुमार ने जमीन के नाम पर 88 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। चुटिया थाना में दर्ज केस में आरोप लगाया है कि चुटिया की अंजू चौधरी नाम की महिला द्वारा षडयंत्र के तहत जमीन देने के नाम पर 88 लाख रुपए की ठगी की। पैसे लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री करने से आरोपी इनकार करने लगी। उन्हें धमकी भी मिली की दोबारा रजिस्ट्री के लिए कहोगे तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।बता दें इससे पहले मंटू पांडेय नामक व्यक्ति ने भी इस महिला के ऊपर जमीन के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!