Ranchi:जमीन के नाम पर 20 लाख की ठगी और धमकी देने का आरोप,चुटिया थाने में केस दर्ज…
राँची।राँची के चुटिया इलाके के कृष्णापुरी निवासी मंटू पाडेय ने जमीन देने के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला चुटिया थाना में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि अंजू चौधरी नामक महिला ने एक जमीन के लिए मंटू पांडेय और उसके पार्टनर के साथ एग्रीमेंट की थी। उक्त जमीन की कीमत 18 लाख रुपए प्रति कट्ठा के दर से तय हुआ था। अब तक उक्त जमीन के लिए वे 20 लाख रुपए दे चुके है। लेकिन अंजू चौधरी ने पैसे लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री के लिए टॉल मटोल करती रही। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ,अंजू चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के साथ उक्त जमीन पर आकर उन्हें कहा कि अब अपना 20 लाख रुपए भूल जाओ। अब न ही 20 लाख रुपए दूंगी और न ही जमीन की रजिस्ट्री करूंगी। यह भी आरोप है कि अंजू चौधरी ने उन्हें धमकी दी है कि अगर रजिस्ट्री के लिए दोबारा वह कहते है तो इसका अंजाम बुरा होगा। इसके बाद मंटू पांडेय ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।जांच जारी है।