रामगढ़ के पतरातू में तेज रफ्तार में कार पेड़ से टकराई,राँची के दो लोगों की मौत,एक गंभीर,एक का पैर टूटा…

राँची।राँची के धुर्वा इलाके के चार लोग शुक्रवार की शाम 4 बजे निकले थे पतरात घूमने लेकिन रात 1 बजे उनकी कार रामगढ़-पतरातु फोरलेन पर बासल थाना क्षेत्र के रसदा-गेगदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दो लोगो की मौत हो गई। वही एक की स्थिति गंभीर है। एक युवक का पैर टूट गया है। मृतकों में एक बैंक मैनेजर सोनू ओझा और सायकल दुकान चलाने वाला मो. कम्युद्दीन उर्फ भोला है। वही घायलों में माइकल कुमार व सोनू कुमार शामिल है। माइकल के सिर में गंभीर चोट आई है। वही दूसर युवक सोनू का पैर टूट गया है। परिजनों के अनुसार सभी सोनू के कार से घूमने के लिए पतरातू निकले थे। वापस लौटने के क्रम में गेगदा मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसकी सूचना मिलते ही रामगढ़ के बासल थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को पतरातू सीएचसी अस्पताल ले गई। जहां सोनू ओझा और भोला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मृत्युंजय व शुभम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स राँची रेफर कर दिया गया। शनिवार की सुबह पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद दोनो के शव उनके परिजन लेकर राँची आए। सोनू ओझा का अंतिम संस्कार सिट्ठियो घाट पर कर दिया गया।