एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कम्प्यूटर ऑपरेटर…जमीन का पट्टा देने के नाम पर मांग रहा था 5000 रुपए की रिश्वत..

 

लोहरदगा।राँची एसीबी की टीम ने लोहरदगा जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी कर रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।पैसे मांगने की शिकायत जब एसीबी राँची के पास पहुंची तो सबसे पहले एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया।जब सत्यापित हुआ कि आरोप सत्य है तो एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उसके बाद रिश्वत मांगने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को धर दबोचा।पूरे मामले को लेकर एसीबी राँची ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। जिसमें पूरे मामले की जानकारी दी गई है। एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकर एसीबी की टीम राँची लेकर आई है।

बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव निवासी स्व मोहिउद्दीन के पुत्र अलीमुद्दीन ने एसीबी राँची में लिखित शिकायत की थी।जिसमें अलीमुद्दीन ने कहा था कि उसकी निजी जमीन खाता संख्या 386, प्लॉट संख्या 2850 कुल 5 डिसमिल जमीन हिसरी में है।इस जमीन का सत्यापित पट्टा कराने के लिए वह रजिस्ट्री ऑफिस गया था। जहां रजिस्ट्री ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने उससे 5000 रुपये रिश्वत की मांग की।

अलीमुद्दीन रिश्वत देकर अपनी जमीन का पट्टा नहीं लेना चाहता था।जिसको लेकर उसने एसीबी राँची में आवेदन देते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।एसीबी ने अलीमुद्दीन के आवेदन का विधिवत सत्यापन किया।इसके बाद एसीबी डीएसपी के नेतृत्व में एसीबी की कुल 14 सदस्यीय टीम गुरुवार को लोहरदगा रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची।मामले की जांच की गई तो अलीमुद्दीन के आरोप सत्य पाए गए।

इसके बाद एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार के खिलाफ एसीबी थाना राँची में कांड संख्या 5/2025 में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!