Breaking@lockdown4:हजारीबाग पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई,दो थानेदार समेत चार दरोगा निलंबित…

Hazaribag:लॉकडाउन के बीच हजारीबाग एसपी ने की बड़ी कार्यवाही बीते दिनों बड़कागांव पुलीस द्वारा आनंद कुमार वर्मा की बेरहम से पिटाई का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने एसडीपीओ सदर कमल किशोर को जांच करने का आदेश दिया था। उक्त मामले की जांच में उपर्युक्त बड़कागांव थानेदार स्वपन कुमार महतो समेत प्रक्षिक्षु अवर निरक्षक अभिषेक कुमार व शिवदयाल सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। एसपी एस कार्तिक ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए बड़कागांव थानेदार के साथ दोनों दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की गई। वहीं बड़कागांव थाना के पुलिस निरीक्षक गणेश कुमार सिंह को पूरे मामले में अनुसंशनात्मक कार्रवाई हेतु स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

चुरचू थानेदार भी किए गए निलंबित


दूसरी ओर चुरचू थानेदार की मिलीभगत से अवैध रूप से ट्रैक्टर से कोयले की ढुलाई मामले व ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर एसपी द्वारा जांच में थानेदार तरुण बाखला की भूमिका संदिग्ध पाई गई। हज़ारीबाग एसपी कार्तिक एस ने कर्तव्यहीनता के आरोप में चुरचू थानेदार तरुण बाखला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।