#Breaking:जमशेदपुर में सैलून दुकान संचालक ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा है दुकान नहीं खुलने से परेशान था..

जमशेदपुर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर उपजे हालात के बाद झारखण्ड में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है।वहीं जमशेदपुर में भी लगातार आत्महत्या का सिलसिला जारी है।जहां हर दूसरे दिन किसी न किसी इलाके से आत्महत्या के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।आपको बता दें जमशेदपुर में बीते एक महीने में लगभग एक दर्जन लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। अहम बात ये है कि सभी मामलों में आत्महत्या के पीछे का कारण आर्थिक तंगी और बेरोजगारी सामने आ रही है।

ताजा घटना जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र का है।जहां गुदड़ी बाजार के समीप सैलून दुकान संचालक ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दुकानदार का नाम श्याम ठाकुर बताया जाता है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक सैलून दुकान बंद पड़े हैं. कई बार सैलून संचालक सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग कर चुके हैं, बावजूद इसके सैलून दुकान खोलने का आदेश सरकार की ओर से नहीं दिया गया है. जिसका नतीजा आज सामने आ गया. बताया जाता है, कि श्याम ठाकुर कई दिनों से परेशान चल रहा था. पैसों की कमी और धंधा बंद होने के कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

उधर इलाके के सभी सैलून संचालकों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया, कि मृतक शादीशुदा था और पिछले 2 दिनों से गायब था. बताया जाता है, कि वह ससुराल में ही रह रहा था. फोन नहीं लगने पर आज सुबह बड़ा भाई दुकान के पास पहुंचा तो शटर का ताला खुला हुआ पाया. शटर खोलने पर अपने छोटे भाई को दुकान में ही पंखे के सहारे फंदे पर झूलता पाया. फिलहाल सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं सोनारी थाना पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है।