सट्टेबाज पति ने पत्नी और 2 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर हुआ फरार

 

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव में बीते रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे की निर्मम गला दबाकर हत्या कर दी।खुंटी गांव निवासी अशोक महतो (35) ने अपनी पत्नी मधुमिता महतो (26) और दो साल के बेटे रोहित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने बाद आरोपी अशोक महतो मौके पर से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अरबिंद कुमार बिन्हा और थाना प्रभारी बजरंग महतो घटनास्थल कुरली गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

ग्रामीणों ने बताया कि साल 2021 में चांडिल के रावताड़ा में अशोक महतो और मधुमिता की शादी धूमधाम से हुई थी।अशोक महतो शेयर बाजार और सट्टे में पैसा लगाता था।जिसको लेकर हमेशा पत्नी के साथ बकझक होते रहती थी। बीते रात पत्नी मधुमिता महतो अपने ससुर को खाना देने के बाद अपना और अपने पति का खाना लेकर घर के ऊपर वाले कमरे में गई। इस दौरान किसी बात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अशोक महतो ने गुस्से में आकर पत्नी और बेटे का गला दबा कर निर्मम हत्या की दी।

इधर,आरोपी के पिता का कहना है कि किसी ने मेरी बहू और पोते की हत्या कर दी और बेटे का अपहरण कर लिया है। उन्होंने बताया कि मैं नीचे फ्लोर में रहता हूं। कल रात बहू ने मुझे नीचे ही खाना दिया और अपना, पोते और बेटे का खाना लेकर ऊपर चली गई। रात में किसी तरह की आवाज भी नहीं आई। मधुमिता महिला समिति की भी सदस्य थी।

ग्रामीणों ने कहा- ऑनलाइन ही उधार लेता था

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अशोक शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता था। वो लोगों से यह कहकर रुपए उधार लेता था कि दो दिनों में इंट्रेस्ट के साथ वापस कर दूंगा। वो रुपए वापस भी कर देता था। यह सब कुछ वो ऑनलाइन ही किया करता था। उसने पत्नी से भी महिला समिति के आए दो लाख रुपए मांगा थी।

error: Content is protected !!