बोकारो:डीआईजी खुद से बाइक चलाकर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे….ग्रामीणों से की अपील-बिना किसी डर के करें मतदान…

 

बोकारो।झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखण्ड पुलिस अलर्ट मोड में है।इसी दौरान मंगलवार को खुद से बाइक चलाकर बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचे। इस दौरान डीआईजी ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, जागेश्वर विहार, तिलैया, दनिया, रहावन और झुमरा पहाड़ स्थित बूथों, फ़ोर्स आवासन स्थान, फ़ोर्स मूवमेंट, नक्सलियों के छुपने के स्थान आदि की समीक्षा की। डीआईजी ने सूदरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारी और जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जवानों को उत्साहित किया।

बिना किसी डर भय का करें मतदान: डीआईजी

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों से मुलाक़ात की और क्षेत्र की जानकारी ली। डीआईजी ने ग्रामीणों से भयमुक्त वातावरण मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अभियान में बोकारो एसपी, सीआरपीएफ कमांडेंट,बेरमो एसडीपीओ और कई थाना प्रभारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

error: Content is protected !!