बोकारो:एनआईए ने बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह को दबोचा, भाकपा माओवादी के लिए काम करने का आरोप…
बोकारो। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने झारखण्ड के बोकारो जिले के गोविंदपुर से बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है। इस पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं से जुड़े होने का आरोप है।वह नक्सली संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देता था। झारखण्ड समेत अन्य जगहों पर नक्सली गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने का काम करता था।
एनआईए की आठ टीमें शनिवार को बोकारो पहुंचीं और नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी कीं। बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने एनआईए की छापेमारी की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम सुबह में ही बोकारो जिले के गोमिया और चतरोचट्टी पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की।बोकारो पुलिस ने भी छापेमारी में एनआईए का सहयोग किया।
उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे, लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे सुदूरवर्ती गांवों में एनआईए की टीम पहुंची। नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ एनआईए ने कार्रवाई की।
एनआईए की कई टीमों ने बोकारो के चतरोचट्टी और गोमिया में ताबड़तोड़ छापेमारी की…