बोकारो विधायक हिरासत में,लंबे गतिरोध के बाद खुला स्टील प्लांट गेट…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो में शुक्रवार देर रात प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत विधायक श्वेता सिंह को बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने से हिरासत में ले लिया गया। उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद उन्हें सर्किट हाउस में स्थानांतरित किया गया। करीब 30 घंटे से बंद स्टील प्लांट का मुख्य मार्ग अब फिर से चालू हो गया है और कर्मचारी आवाजाही कर पा रहे हैं। साथ ही एडीएम बिल्डिंग के समीप जाम भी हटा लिया गया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने विधायक की हिरासत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। डीसी विजया जाधव और एसपी ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेताया है कि जो कोई भी कानून व्यवस्था भंग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने बीएनएसएस की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए अपने क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने, घूमने या भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी है।

एसडीओ द्वारा धारा 163 लागू होने के तुरंत बाद प्रशासनिक और पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम सड़कों पर निकल गई।डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियरी, एसडीओ प्राजंलि ढाडा, एलआरडीसी मेनका, डीटीओ वंदना सेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अलावे अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सड़क पर निकल गए।सड़कों पर सायरन बजने लगा।सभी वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक एक सेक्टर सहित आसपास विस्थापित गांव का जायजा देर रात तक लेते रहे थे।

इसके अलावे इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर चंदन दुबे, सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल के अलावे सभी थाना के थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में रात भर गश्ती करते रहे।पुलिस की इस मुस्तादी को देखकर सड़कों पर निकले बंद समर्थक धीरे-धीरे सड़कों से गायब दिखे। बोकारो वासियों को इस घड़ी का इंतजार पिछले 24 घंटे से था।फिलहाल प्रशासनिक को पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था को मुस्तैदी से बनाए रखने के लिए सड़कों पर डटे हुए हैं।

error: Content is protected !!