बोकारो:मकान मालिक ने की गलत हरकत …महिला ने लोढ़ा से कुचकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव सोसाइटी में मकान मालिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मकान मालिक कलिका राय की किरायेदार रूणा देवी ने लोढ़ा से सिर कुचकर हत्या कर दी।पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया है।
बता दें घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में कलिका राय का शव पड़ा था।कलिका का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर केस संख्या 92/24, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने घटना की गंभीरता से लेते हुए डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की सहायता से जांच तेज की गयी।गोपनीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रूणा देवी (पति नवल ठाकुर) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में रूणा देवी ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि मकान मालिक कलिका राय उसे बार-बार गलत इरादे से बुलाते थे और किराया न चुकाने पर मानसिक दबाव बनाते थे। 10 मई को जब उन्होंने गलत हरकत की, तब उसने किचन से लोढ़ा लाकर उसकी हत्या कर दी। रूणा देवी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून लगा नाईटी, मकान की चाबी और एक मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस टीम में कुल 12 अधिकारी व जवान शामिल थे।