राँची के सीएमपीडीआई कॉलोनी में बंद घर से 30 लाख के गहने और नगदी की चोरी…. जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची। राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमपीडीआई कॉलोनी में बड़ी चोरी की घटना हुई है। एक बंद घर से चोरों ने 30 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीएमपीडीआई कॉलोनी स्थित सीएमपीडीआई के एचआरडी डिपार्टमेंट में कार्यरत रानी कुमारी के घर में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने घर से 30 लाख के गहने और 75 हजार रुपये नगद चोरी कर ली है। चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए गिरिडीह गया हुआ था। गिरिडीह में रहने के दौरान ही घर की नौकरानी के माध्यम से रानी कुमारी को यह पता चला कि घर में चोरी हुई है। जिसके बाद पूरा परिवार भागे-भागे राँची पहुंचा और मामले की जानकारी गोंदा थाना पुलिस को दी गई।

सीएमपीडीआई के एचआरडी डिपार्टमेंट में कार्यरत रानी कुमारी चोरी की वारदात से सदमे में है। मामले को लेकर रानी कुमारी ने गोंदा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। थाने में दिए गए आवेदन में रानी कुमारी ने बताया है कि उनका पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए छह मई को गिरीडीह गया था। सात मई की शाम उनकी नौकरानी ने फोन कर बताया कि घर के सभी दरवाजे खुले हुए हैं, लगता है घर में चोरी हुई है।जब रानी कुमारी घर पहुंची तो देखा कि घर में रखे सारे गहने और नगद गायब थे। रानी कुमारी के अनुसार चोरी गए गहनों में चार मंगलसूत्र जिसमें एक हीरे का था, इसके अलावा सोने की चेन, अंगूठी, कंगन, मंग टिका, नथ, हीरे का नोजपिन और सोने के लॉकेट जैसे गहने हैं।

रानी कुमारी के घर में चोरों ने कब और कैसे चोरी की वारदात को अंजाम दिया इसकी जांच पुलिस कर रही है।लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि घर के बाहर और अंदर लगे सभी ताले भी गायब हैं।ऐसे में चोरों ने उन्हें खोला था या तोड़ा था यह पता नहीं चल पाया है।

राँची के सीएमपीडीआई कॉलोनी बेहद सुरक्षित कॉलोनी है।हर तरफ दिन भर गार्ड का पहरा रहता है। ऐसे में चोरी की वारदात कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। वहीं मामले को लेकर गोंदा थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने बताया की चोरी के मामले की जांच की जा रही है।ऐसा लगता है चोरी की वारदात को छह मई को ही अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!