ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या,ऑफिस से घर जाने के दौरान हत्या की गई है,पुलिस जांच में जुटी है..

गढवा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में तुलसी दामर घाटी में पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।घटना शुक्रवार शाम 6 बजे का बताया जा रहा है।मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झालुआ निवासी सिराज अहमद,पिता अब्दुल अजीज अंसारी भवनाथपुर प्रखंड में कार्यरत थे।

बताया जा रहा है कि सिराज ऑफिस बंद हो जाने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद राहगीरों द्वारा सिराज को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वही सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद केशरी,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।

इस सम्बंद में बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मृतक द्वारा कोई शिकायत नही की थी। घटना कैसे हुई अभी नही कह सकते।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!