बिहार विधानसभा चुनाव:भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में पांच सूत्र,एक लक्ष्‍य व 11 संकल्‍प की बात की गई है,घोषणा पत्र पटना में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया।

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।घोषणा पत्र पटना में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया। बीजेपी का घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन के बाद सामने आया है। सभी प्रमुख दलों ने भी अपने घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्‍य व 11 संकल्‍प की बात की गई है। यह बिहार के विकास का विजन डॉक्‍युमेंट है। इसमें बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाने का वादा किया गया है। साथ ही पांच साल में पांच लाख रोजगार देने तथा 2022 तक 30 लाख परिवारों को पक्‍के मकान देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र की खास बातें

●पांच साल में देंगे पांच लाख रोजगार।

●स्‍कूल-कॉलेज में तीन लाख शिक्षकों की नियुक्तियां हाेंगी।

●एक लाख लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में नौकरियां दी जाएंगी।

●बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाया जाएगा।

●कोरोना का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

●दलहन खरीद को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में शामिल किया जाएगा।

●बिहार को मछली उत्‍पादन में नंबर वन बनाया जाएगा।

●दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का संचालन 2024 तक किया जाएगा।

घोषणा पत्र को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है।इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव,बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस एवं बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

अन्‍य दलों के घोषणा पत्र पहले ही जारी

इसके पहले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड सात निश्‍चय पार्ट 2 के माध्‍यम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है। बिहर में एनडीए से अलग, लेकिन बीजेपी को समर्थन देने का दावा कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी बुधवार को अपने ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ विजन डॉम्‍क्‍युमेंट के तहत घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने भी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। विपक्षी महागठबंधन ने पहले ही अपना संयुक्‍त घोषणा पत्र सार्वजनिक कर दिया है।

error: Content is protected !!