Bihar:बैंक खुलते ही अपराधियों ने लूट लिए 1करोड़ 19 लाख रुपये,एचडीएफसी बैंक से इस बड़ी लूट से पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा

पटना/राँची।बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में लुटेरों ने गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया।एचडीएफसी बैंक खुलते ही लुटेरे अंदर दाखिल हुए और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 1 करोड़ 19 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज की तरह बैंक अपने निर्धारित समय पर ही खुला। बैंक खुलते ही लुटेरे अंदर दाखिल हो गए। अंदर आते ही बैंक के गेट को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्‍होंने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने सबकी नजरों के सामने बोरे और बैग में रुपए भरे। सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि बैंक लूट की इस बड़ी रकम को लुटेरे बोरे में रखकर कंधे पर टांग कर भाग निकले हैं।

लूट की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। वारदात हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित HDFC बैंक में हुई है। वारदात के बाद आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का गृह निवास भी पास में ही है।

घटना की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। SP मनीष और हाजीपुर के SDPO राघव दयाल मौके पर पहुंच गए हैं। वे पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं। SP मनीष ने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है और पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

बता दें इससे पहले बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बाइक सवार लुटेरों ने 19 मई को धावा बोलकर पौने आठ लाख रुपये लूटे थे।

error: Content is protected !!