राँची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पीएलएफआई के कुख्यात औऱ हार्डकोर इनामी उग्रवादी राजेश गोप सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची पुलिस को एक और कामयाबी मिली है।राँची पुलिस ने जहां 23 जनवरी को रात में एक एरिया कमांडर को मार गिराया। वहीं अब पीएलएफआई के कुख्यात और हार्डकोर उग्रवादी राजेश गोप उर्फ तिलकेश्वर गोप को गिरफ़्तारी करने में कामयाबी मिली है।गिरफ़्तार उग्रवादी राजेश गोप से पुलिस गुप्त स्थानों पर रखकर पूछताछ कर रही है।वहीं इसके साथ एक अन्य उग्रवादी गिरफ़्तार हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश गोप उर्फ तिलकेश्वर गोप, दिनेश गोप का दाहिना हाथ माना जाता है। उसकी गिरफ़्तारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।उसके पकड़े जाने से संगठन को एक तगड़ा झटका लगा है।बात दें संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गोप ने एक दिन पहले ही प्रेस बयान जारी कर कहा था कि राँची जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये विशाल शर्मा का पीएलएफआई से कोई ताल्लुकात नहीं था।पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी माने जाने वाला तिलकेश्वर गोप का लंबे समय से राँची समेत कई जिले की पुलिस को तलाश थी।बताया जाता है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की तिलकेश्वर गोप सहित कई उग्रवादी सिल्ली इलाके में आया हुआ है।जिसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं अन्य उग्रवादी भागने में कामयाब हुए है।