बड़ी खबर: चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल से भारी मात्रा में केन बम बरामद
चाईबासा। झारखण्ड के डीजीपी यानी कि पुलिस महानिदेशक झारखण्ड के निर्देशानुसार चाईबासा जिले में भाकपा माओवादी संगठन के विरुद्ध तीन दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चाइबासा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल मे केन बम प्लांट किया गया है। इसके बाद चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर की बीडीडीएस टीम सर्चिंग अभियान में लगकर सभी 18 केन बम को खोज निकाला। लगभग 250 फिट के क्षेत्र को कभर करते हुए कुरकुटिया से कुंसुआ जानेवाली जंगल के कच्चे रास्ते में अलग अलग वजन(अधीकतम 15 किलो) के 18 केन बम माओवादियों द्वारा लगाए गए थे। जिसे सुरक्षाबलों ने सफलता पूर्वक खोज निकाला और निष्क्रिय कर दिया। ज्ञात हो कि इस जंगली कच्ची रास्ते का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा आवागमन के लिए किया जाता है। इस मामले में आईपीसी की विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूएपीए और सीएलए एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।