Big Breaking:राँची के नामकुम पाहन टोली में हुई हत्या मामले के मुख्य आरोपी,10 घंटे के अंदर गिरफ्तार,पुलिस पूछताछ कर रही है

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में सागर राम की हत्या के मुख्य आरोपी को राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर राँची पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 10 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अकाश साव को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है,और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।हालांकि पुलिस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।संभावना है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी।मृतक सागर राम का फ़ाइल फोटो

गौरतलब है कि नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में खाने पीने के के दौरान विवाद होने पर शनिवार देर शाम सागर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।बताया गया कि विवाद के बाद अकाश ने पिस्टल निकालकर सागर राम को गोली मार दी आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा सागर को रिम्स लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।हत्या की घटना के बाद घर मालिक सीटू साव अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीटू साव के घर पहुंची और मौके से खून का सैंपल, शराब की बोतल जब्त किया।

error: Content is protected !!