BIG BREAKING@CHAIBASA:पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहाट जंगल में PLFI और सुरक्षाबलों में मुठभेड़,तीन उग्रवादी मारा गया,एक घायल..

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई..जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन उग्रवादी (Naxal) को मार गिराया है,जबकि एक और उग्रवादी को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है. जवानों ने मारे गए उग्रवादियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही घायल उग्रवादी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिले के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पोड़ाहाट जंगल के मनमारू गांव के निकट

पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति, चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली. इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये हैं और एक बुरी तरह से घायल है. एसपी ने बताया कि अभी भी मुठभेड़ रूक-रूक जारी है।

error: Content is protected !!